Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दे कि युवती के परिजन युवक को जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी का फंदा लगा कर दी जान
–युवती के परिजन दे रहे थे युवक को जेल भेजने की धमकी
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव को पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–नवाबगंज क्षेत्र के रायपुर ऊखरा मार्ग का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी आकाश ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दे कि युवक शनिवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे घर से थाने जाने की बात कह कर निकाला था। लेकिन जब रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन देर रात तक युवक का कुछ भी पता नहीं चला। रविवार की सुबह रायपुर-ऊखरा मार्ग पर सड़क किनारे नीम के पेड़ पर ग्रामीणों ने युवक का शव लटका हुआ देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, एसआई हेमंत कुमार और गिरीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाश का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो युवती के परिजन आकाश को जेल भेजने की धमकी देने लगे। इसी के डर से युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है।