Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ईद-उल-फितर (मीठी ईद) का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे की गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं लोगों ने नमाज के दौरान देश में अमन व चैन की दुआ मांगी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
हाइलाइट्स-
-धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार
-नमाजियों ने मांगी देश में अमन चैन की दुआ
-लोगों ने एक दूसरे को गले मिल दी ईद की बधाई
-डीएम व एसपी ने लिया सुरक्षा की जायजा
-जिले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स रहा तैनात
नमाजियों ने मांगी अमन व चैन की दुआ
जनपद फर्रुखाबाद में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दे कि जिले की सभी ईदगाह व मस्जिदों में अलग-अलग समय पर शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने देश में अमन व चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं लोगों ने घरों में ईदी के तौर पर एक दूसरे को उपहार दिए और पकवान खिलाए। लोगों ने कहा कि हिंदुस्तान में विभिन्न धर्मो के लोग प्रेम भाईचारे के साथ रहते हैं। मजहब की आजादी ही यहां की खूबसूरती है। ईद सिर्फ एक त्यौहार नहीं है। बल्कि यह मोहब्बत भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देने का दिन है। शहर के अलावा कस्बाई वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद-उल-फितर का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया।
पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर
आपको बता दे कि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरे। वहीं कोई भी अराजक तत्व ईद पर अराजकता न फैल सके। इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। वहीं जिले भर में पुलिस मुस्तैद रही।