Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कोला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव कोला में ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर एक युवक का शव पेड़ पर लटका देखा। पेड़ पर शव लटके होने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने पेड़ पर शव लटके होने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी। जिस पर फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की हुई शिनाख्त
आपको बता दे कि मृतक युवक की पहचान गांव के ही रामरतन यादव के पुत्र पुष्पेंद्र यादव के रूप में हुई। मेरापुर थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। वहीं उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।