Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां श्री राजपूत करणी सेना ने सपा सांसद का पुतला फूंका। इस दौरान करणी सेना ने सपा सांसद की राज्यसभा सदस्य समाप्त करने की मांग की।
हाइलाइट्स-
-करणी सेना ने फूका सपा सांसद का पुतला
-सपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता को निरस्त
-करणी सेना ने सौंपा एसडीएम सदर को ज्ञापन
-फर्रुखाबाद के आवास विकास तिराहे का है मामला
करणी सेना ने फूका सपा सांसद का पुतला
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग स्थित आवास विकास तिराहे पर सैकड़ो की संख्या पर करणी सेना के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए पहुंचे। इश दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद का पुतला फूंका। वहीं करणी सेवा के पदाधिकारी ने एक ज्ञापन एसडीएम सदर रजनीकांत को सौंपा जिसमें उन्होंने सपा सांसद की राज्यसभा सदस्य समाप्त करने की मांग की।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर, वरुण सिंह, अनिल प्रताप सिंह, अनुज प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, ठाकुर आदित्य प्रताप सिंह, गोपाल सिंह राठौर, आलोक सिंह राठौर, रुद्र प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, संजय सिंह, नितिन प्रताप सिंह व विवेक प्रताप सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।