Agra (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद आगरा से है जहां एक युवक ने युवती के गोली मारकर हत्या कर दी। फिर युवक ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–युवक ने भाई की साली की गोली मारकर की हत्या, फोन पर हुआ था विवाद
–भाई की साली के गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली मार की आत्महत्या
–युवक युवती से पिछले 2 साल से शादी करने का दबाव बना रहा था
-जनपद आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव रहन कला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फिरोजाबाद के टूंडला निवासी दीपक का अपने भाई अभिषेक की साली जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रहन कला निवासी किशनवीर की पुत्री ज्योति से पिछले दो वर्षों से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे दीपक अपने भाई की ससुराल पहुंचा। भाई की ससुराल में दीपक को भाई की सास सुनीता, साले की पत्नी व साली ज्योति घर पर मिली। बेटी के देवर के घर आने पर मां सुनीता चाय बनाने के लिए किचन में चली गई। तभी मौका पाकर दीपक ज्योति को कमरे में खींच ले गया और उसे गोली मार दी फिर दीपक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर भौचके रह गए कमरे के अंदर दीपक व ज्योति का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर उच्चधिकारियों को सूचित किया। जिस पर फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रहन कला में जनपद फिरोजाबाद के थाना टूंडला निवासी दीपक ने अपने भाई की साली ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर असल स्थिति साफ होगी। वहीं तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी