Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां टाइल्स राजमिस्त्री की सर पर कुदाल मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दे कि टाइल्स राजमिस्त्री रेलवे स्टेशन पर टाइल्स लगा रहा था।
हाइलाइट्स-
-राजमिस्त्री की सर पर कुदाल मारकर हत्या
-रेलवे के आवास में रह रहा था मृतक राजमिस्त्री
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-फर्रुखाबाद की शमशाबाद रेलवे कॉलोनी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद बरेली के थाना इज्जत नगर के गांव शिकारपुर चौधरी निवासी शराफत का 30 वर्षीय पुत्र साजिद खान टाइल्स राजमिस्त्री का काम करता था। आपको बता दे कि रेलवे ठेकेदार ने साजिद को जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर टाइल्स लगाने के लिए लाए थे। वह रेलवे की कॉलोनी में ही रहता था। मंगलवार की देर साजिद का किसी मजदूर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मजदूर ने साजिद के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। सुबह ग्राम प्रधान सत्येंद्र चौधरी ने रेलवे कॉलोनी के कमरे में साजिद का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा देखा। ग्राम प्रधान ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। जिसपर नवाबगंज पुलिस के दरोगा इंद्रजीत यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं उन्होंने मामले की सूचना उच्चधिकारियों के दी। जिस पर फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को शमशाबाद रेलवे कॉलोनी में एक राजमिस्त्री का शव खून से लथपथ पाया गया है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसके सिर पर कुदाल मारकर हत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।