Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भीषण आग की चेपट में आने से डेढ़ दर्जन से अधिक घरों की गृहस्थियां जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हाइलाइट्स–
–आग की चपेट में आने से डेढ़ दर्जन से अधिक गृहस्थियां हुई राख
–भीषण आग की चपेट में आने से हुआ लाखों रुपए का नुकसान
–फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू
–अमृतपुर क्षेत्र के गांव अलादपुर भटौली का है मामला
चारों तरफ आग ही आग
जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र के गांव अलादपुर भटौली में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारण से राजकुमार के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग की चपेट में आने से डेढ़ दर्जन से अधिक घरों की गृहस्थियां जलकर राख हो गई। वहीं आपको बता दे कि आग लगने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य ने पुलिस कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कार्य जारी किया।
सरकारी मानकों के अनुसार मिलेगी राहत
आपको बता दे कि आग लगने की सूचना पर राजस्व विभाग की ओर से हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे। जहां लेखपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षति का आकलन करने के उपरांत सरकारी मानको के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी। वही आग की वजह से कोई भी जनहानि नहीं हुई है।