Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मजदूरी के पैसे मांगने पर राजमिस्त्री की हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव की ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–मजदूरी के पैसे मांगने पर राजमिस्त्री की हत्या
–परिजनों ने लगाया गांव के युवक पर हत्या का आरोप
–आम के बाग में पड़ा मिला राजमिस्त्री का शव
–कायमगंज क्षेत्र के गांव शिवरई मठ का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ निवासी 35 वर्षीय रक्षपाल का शव गांव के किनारे श्याम सिंह के आम के बाग में मिला। राहगीरो ने शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के ही राजमिस्त्री राजपाल के रूप में की। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोषी को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक की मां सूरजमुखी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका बेटा रक्षपाल मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। वह पेशे राजमिस्त्री था। रक्षपाल मजदूरी के पैसे लेने गांव के ही एक युवक के पास गया था। लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। उसका शव गांव के किनारे स्थित एक आम के बाग में मिला। उसे शक है कि युवक ने ही उसके पुत्र की हत्या कर दी है।