Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पिकअप की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-पिकअप की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रेमनगर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रेमनगर निवासी 50 वर्षीय गुड्डू गांव में ही सुनील राठौर की गोदाम के सीढियों पर बैठा हुआ था। तभी अचानक सुनील के पुत्र ने वहां खड़ी पिकअप को स्टार्ट कर दी। पिकअप सीधे जाकर गुड्डू से टकराते हुए दीवार से जा भिड़ी। गुड्डू दीवार के मलवे के नीचे दब गया। वहां मौजूद मजदूरों ने गुड्डू को कड़ी मशक्कत के बाद मलवे से बाहर निकाला और उसे आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। इधर गोदाम मालिक का बेटा मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मृतक के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात लगभग 9 बजे उसके पिता गुड्डू गांव में ही स्थित सुनील राठौर की गोदाम पर बैठे हुए थे। तभी गोदाम मालिक के पुत्र ने पिकअप स्टार्ट कर दी। पिकअप सीधे उसके पिता से जा टकराई। हादसे में उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गई।