Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां राजमिस्त्री की गला घोटकर हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे कि राजमिस्त्री का शव दो दिन पहले गांव के ही बाग में मिला था। परिजनों ने गांव के ही दंपति व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
हाइलाइट्स–
–राजमिस्त्री हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
–पुलिस अधीक्षक ने दिए कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश जल्द
–दो दिन पूर्व मिला था राजमिस्त्री का शव गांव के ही पास एक आम के बाग में
-परिजनों ने गांव के ही दंपति व दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
–फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ निवासी 35 वर्षीय राजमिस्त्री रक्षपाल का शव दो दिन पहले गांव के ही पास स्थित एक आम के बाग में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राज मिस्त्री की हत्या का खुलासा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजमिस्त्री की मौत गला दबाकर की जाने की बात समाने आई। वही आपको बता दे कि मृतक राजमिस्त्री के भाई ब्रजराम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही भारत, उसकी पत्नी शशि व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक ने की जांच पड़ताल
आपको बता दे कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए शिवरईमठ स्थित आम के बाग में पहुंचे जहां राजमिस्त्री का शव मिला था। इस दौरान उन्होने कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा से बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को घटना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।