Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां फर्रुखाबाद- कन्नौज मार्ग पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दो दवा प्रतिनिधियों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दवा प्रतिनिधियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम।
हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार बस ने मारी दवा प्रतिनिधियों की बाइक में टक्कर
-बाइक सवार दोनों दवा प्रतिनिधियों की मौके पर हुई मौत
-पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट के बढ़पुर आवास विकास निवासी 24 वर्षीय अनुराग सिंह व थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव आकलगंज निवासी 23 वर्षीय अक्षय कुमार पेशे से एक प्राइवेट दवा कंपनी में प्रतिनिधि है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कंपनी के काम से गुरसहायगंज जा रहे थे। इसी दौरान कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में बरेली डिपो की तेज रास्ता रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों दवा प्रतिनिधियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वही मृतकों की जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो सकी।
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
आपको बता दे कि अनुराग व अक्षय की मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। दोनों की मौत की सूचना पर परिवारों में कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वही हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं। बस में सवार यात्री भी इधर-उधर चले गए। पुलिस ने बस को थाने में खड़ा कर दिया।