Agra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद आगरा से है जहां करणी सेना ने जमकर बवाल किया। आपको बता दे कि करणी सेना के हजारों कार्यकर्ताओं ने राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए आगरा में इकट्ठे हुए थे। इस दौरान करणी सेना ने नेशनल हाइवे को जाम किया।
हाइलाइट्स-
-करणी सेना ने जमकर किया बबाल, की तोड़फोड़ञ
-करणी सेना ने किया हाईवे जाम, जाम खुलवाने में छूटे पुलिस के पसीने
-राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे करणी सेना के कार्यकर्ता
-सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने दिया था राणा सांगा पर विवादित बयान
क्या है पूरा मामला
शनिवार को राणा सांगा की जयंती के अवसर पर करणी सेना के द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली के कारण पूरे आगरा जनपद को छावनी में तब्दील कर दिया गया। आपको बता दे कि करणी सेना ने यह रैली समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए राणा सांगा के खिलाफ विवादित बयान के विरोध में निकाली गई थी। करणी सेवा के कार्यकर्ताओं ने जब आगरा में प्रवेश की कोशिश की तो इस दौरान उनकी व पुलिस के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं करणी सेना के द्वारा किए गए ऐलान को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ओकेंद्र राणा ने रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की।
सपा सांसद बोले मिल रही धमकियां
आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन ने कहा कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। वही अलग-अलग लोग उनकी जुबान काटने की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मय पिलाकर आपका क्या जाएगा, जाएगा ईमान जिसका जाएगा। कत्ल की जब उसने दी धमकी मुझे, कह दिया मैंने की देखा जाएगा..।