Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक के द्वारा आत्महत्या के प्रयास से शासन में प्रशासन के हाथ में पांव फूल गए। आपको बता दे कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान युवक जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचा था।
हाइलाइट्स–
–संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान युवक ने छिड़का अपने ऊपर पेट्रोल
–जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हो रहा था संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
–युवक के आत्महत्या प्रयास से फूले शासन व प्रशासन के हाथ पांव
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील स्थितर सभागार का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कायमगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ था। इसी दौरान कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर तिहैया निवासी संदीप कुमार ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि गांव के ही कुछ दबंग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे। जिलाधिकारी के द्वारा संतोष जनक जवाब न मिलने पर युवक ने अपने पिट्ठू बैग से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और उसे अपने ऊपर छिड़क लिया। यह देख सभागार में अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मी व राजस्व कर्मियों ने मिलकर युवक से पेट्रोल की बोतल छीनी और उसे आनन फानन में सभागार से बाहर ले गए। राजस्व व पुलिस कर्मियों ने युवक के ऊपर पानी डाला और उसे पूछताछ के लिए कस्बा चौकी ले गई।
युवक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पीड़ित युवक संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर गांव के ही दबंगों ने प्रधान की मदद से कब्जा कर लिया है और अब दबंग उसकी गली में दीवार खड़ी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत मैंने कई बार की लेकिन विभाग की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न नहीं की गई। सुनवाई न होने पर मैंने आज आत्महत्या का प्रयास किया।