Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक ,संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वयं सेवकों ने पथ संचलन का आयोजन किया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवक संघ एक जुटता का संदेश दिया।
हाइलाइट्स-
-शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन
-पथ संचलन के दौरान संघ ने दिया एकजुटता का संदेश
-पथ संचलन में गदवेश में लाठी लेकर निकले कार्यकर्ता
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ो कार्यकर्ता शिवाला भवन पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना और ध्वज प्रणाम के बाद घोष के साथ पथ संचलन शुरू किया। आपको बता दे कि आरएसएस का पथ संचलन गंगा दरवाजा, लोकमन, मैन चौराहे, भूसा मंडी चौराहे, पटवन गली, फरीदी नर्सिंग होम, जमा मस्जिद, काज़म खान, बजरिया, श्याम गेट, लोहाई बाजार, गांजा भांग गली होते हुए शिवाला भवन जाकर समाप्त हुआ। नगर वासियों ने मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। वही शताब्दी वर्ष होने पर स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अनुशासन का परिचय दिया। सन् 1925 में विजयदशमी के दिन नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि पथ संचलन के दौरान नगर प्रचारक चंद्रेश जी, अरुण दुबे, ओम कालेश्वर पाठक, मुकेश दुबे, शुभम पाठक, मयंक गुप्ता, राष्ट्रवादी अमर गुप्ता, शिवम रस्तोगी, अजय गुप्ता, शिवांश तिवारी, प्रिंस भारद्वाज, संतोष यज्ञसैनी, अखिलेश शर्मा, संजय पाठक, शिवम जौहरी समेत सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक संघ मौजूद रहे।