Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पत्नी से विवाद के बाद पति ने ससुराल में फंदा लगाकर जान दे दी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–ससुराल में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
–पत्नी से विवाद के बाद की आत्महत्या
–पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कायमगंज क्षेत्र के गांव जिराऊ का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जिराऊ निवासी करिश्मा का विवाह 2 साल पहले पड़ोसी जनपद एटा के बागवाला थाना क्षेत्र निवासी राम अवतार उर्फ मोनू से हुआ था। करिश्मा कुछ दिन पहले ही अपने मायके वापस आई थी। रविवार की देर शाम उसका पति राम अवतार अपने दोस्त शिवम के साथ अपनी ससुराल पहुंचा और किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो होने लगा। परिजनों ने जिसकी सूचनी डॉयल 112 को दी। मौको पर पहुंची पुलिस ने पतु व पत्नी के वीच समझौता कराया। जिसके बाद राम अवतार अपनी ससुराल से चला गया। सोमवार की सुबह गांव के बाहर ग्रामीणों ने राम अवतार का शव शीशम के पेड़ के सहारे लटका देखा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के साले गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि बहनोई नई मोटरसाइकिल लेकर घर आए थे। बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
आपको बता दे कि आत्महत्या की सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार व हलका इंचार्ज शमीमुद्दीन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फॉरेन्सिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी का वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।