Kannauj (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कन्नौज से है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जबकि हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दे कि कार सवार जनपद फर्रुखाबाद के निवासी थे और सभी लोग शादी समारोह शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे।
हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार ट्रक में कार को मारी पीछे से टक्कर
-हादसे में दो महिलाओं की मौत पांच गंभीर घायल
-पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गांव कर्मुल्लापुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह लगभग 4:30 बजे जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 स्थित गांव कर्मुल्लपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाल। आपको बता दे कि घटना स्थल पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया व मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। आपको बता दे कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अनूप नगर से बारात पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र बिलग्राम स्थित बांगरमऊ रोड के निवियापुर गांव में गई थी। कार सवार सभी लोग शादी समारोह शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक रास्ते मे उनकी कार तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं नेहा देवी व रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक सुशील यादव समेत खुशी लाल, सनी, गुड़िया, रिया, श्रेया महावीर बुरी तरह से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।