Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।
हाइलाइट्स–
–हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारी, 7 बीघा गेहूं की फसल चलकर हुई राख
–आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप, ग्रामीणों की फायर ब्रिगेड को सूचना
–फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के जिराऊ गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की देर शाम जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जिराऊ में हाई टेंशन लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व सबमर्सिबल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूचना के बाद देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड
आपको बता दे कि गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने समरसेबल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।