Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां यूपी बोर्ड के 12वीं व 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी हुए। अर्पित कुमार ने 12वीं में 93% लाकर जिले में अब्बल रहे। वहीं भावना पटेल ने दसवीं में 94.67% लाकर जिले में अव्वल रही।
हाइलाइट्स–
–यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परिणाम हुआ घोषित
-12वीं में अर्पित कुमार ने किया जिला टॉप
–10वीं में भावना पटेल ने किया जिला टॉप
-12वीं में कुल 22624 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
–10में कुल 22757 विद्यार्थियों ने दी की परीक्षा
12वीं में अर्पित कुमार ने किया जिला टॉप
जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित आई सी एम एनजीआर कॉलेज के छात्र अर्पित कुमार ने 93% अंक लाकर जिला टॉप किया। वहीं कमालगंज के स्वराज वीर सिंह इंटर कॉलेज के वाणी कटियार जिले में दूसरे स्थान पर रही। वहीं शक्ति सैनिक इंटर कॉलेज की शिखा तीसरे स्थान पर रही। स्वराज वीर सिंह इंटर कॉलेज के सचिन गुप्ता चौथे स्थान पर और सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के रमन पांचवें स्थान पर रहे।
10वीं में भावना पटेल ने मारी बाजी
आपको बता दे कि फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित सीपी विद्या निकेतन की छात्रा भावना पटेल ने 94.67% अंक लाकर जिले में अब्बल स्थान पर रही। वहीं इसी कॉलेज की चाहत सक्सेना दूसरे स्थान पर रही। एमके इंटर कॉलेज की छात्रा सृष्टि तीसरे स्थान पर रही। शिवराज वीर सिंह इंटर कॉलेज कमालगंज की निहारिका वर्मा चौथे स्थान पर रही। एसएस इंटर कॉलेज की शिवांगी सक्सेना 5 में स्थान पर रही।