Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सीआईएससीई के 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणाम में सीपीवीएन की 12वीं की छात्रा तमन्ना पांडे व दसवीं की छात्रा अक्षर रस्तोगी ने जिले में प्रथम स्थान पाया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक व निर्देशिका ने सभी छात्र व छात्राओं का मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हाइलाइट्स–
–सीआईएससीई के 12वीं व 10वीं के परिणाम घोषित
-12वीं में तमन्ना पांडे व 10वीं में अक्षरा रस्तोगी ने किया जिला टॉप
–विद्यालय प्रबंधक व निर्देशक आने कराया छात्र व छात्राओं का मुंह मीठा
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपीवीएन का है मामला
12वीं में जिले में तमन्ना पांडे रही प्रथम स्थान पर
जिले में सीपीवीएन ने मारी बाजी
बुधवार को सीआईएससीई के 12वीं व 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज में नगर स्थित सीपीवीएन का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। आपको बता दे की 12वीं में तमन्ना पांडे व दशमी में अक्षरा रस्तोगी ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यालय से कक्षा 12 में 253 एवं कक्षा 10 से 309 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं में कक्षा 12 की छात्रा तमन्ना पांडे 96.25% अंक लेकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं विघायल में अर्पण पांडे 95.75% अक्षत मिश्रा 95.5 %,अरहम खान 95.25%, काव्या यादव 95.25% (वाणिज्य विषय ) अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में आये। कक्षा 10 में अक्षरा रस्तोगी ने 96.2% अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विघायल में आरुष गंगवार 95.4%, सैयद उसेरिम 94%,सिद्धार्थ सिंह 94%,अबीर चतुर्वेदी 93.6% अंक प्राप्त किए।
10वीं में जिले में अक्षरा रस्तोगी रही प्रथम स्थान पर
विघायल प्रबंधक व निर्देशिका ने कराया बच्चों का मुह मीठा
आपको बता दें कि इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल, निर्देशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने छात्र व छात्राओं का मुह मीठा कराया वहीं उन्होने छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कमाना की। वहीं प्रधानाचार्य आर के बाजपेई , उप-प्रधानाचार्य दीपक जैना ने अपने हाथों से बच्चों का मुंह मीठा कराया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे।