Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां समाजवादी पार्टी के एक पोस्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि सपा के इस पोस्टर में डॉ भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर के साथ अखिलेश यादव की फोटो लगाई गई है।
हाइलाइट्स-
-समाजवादी पार्टी के पोस्टर पर भाजपा ने किया प्रदर्शन
-अंबेडकर की आधी तस्वीर के साथ लगाई थी अखिलेश यादव की फोटो
-समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी ने जारी किया था पोस्टर
-जनपद फर्रुखाबाद के जेएनवी तिराहे का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद में जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि प्रदर्शन का मुख्य कारण था समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी की ओर से सपा कार्यालय के सामने लगाया गया पोस्टर जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को आधा काटकर उसके स्थान पर अखिलेश यादव का चेहरा जोड़ा गया था। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला और “बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे लगाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि इस होर्डिंग के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब और उनके अनुयायियों का अपमान किया है।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कीF प्रदर्शन के दौरान सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला महामंत्री जीएस राठौर, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, महेंद्र सिंह कटियार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक, फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमा राठौर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया, ममता सक्सेना, मीरा सिंह, रश्मि दुबे, अभय कठेरिया, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह सिसोदिया, जिला मंत्री अभिषेक गौतम, जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, संजय सिंह, शशांक शेखर मिश्रा, अमन, विकास पांडे, वीर बहादुर पाल व शिवम दुबे समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।