Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए एनसीसी क्रेडिट ने गुर सीखे। आपको बता दे कि प्रशिक्षण के दौरान सिविल डिफेंस और ब्लैक आउट की ट्रेनिंग दी गई।
हाइलाइट्स-
-आपातकालीन स्थिति से निपटने का एनसीसी कैडेट्स में सीख गुर
-सिविल डिफेंस और ब्लैक आउट की दी गई कैडेट्स को ट्रेनिंग
-एनसीसी अधिकारी ने दिया आपदा प्रबंधन का परीक्षण
-कायमगंज स्थित शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में फोर यूपी गर्ल्स बटालियन के नायब सूबेदार सतपाल, वीएचएम जयचंद व एनसीसी अधिकारी शिल्की मिश्रा ने कैडेट्स को ब्लैक आउट और सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। आपको बता दे कि नायब सूबेदार ने कैडेट्स को हमले की स्थिति में स्वयं की सुरक्षा और दूसरों की मदद करने के तरीको को सिखाया। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को मजबूत करना है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने विद्यालय की छात्राओं को आपातकालीन की स्थिति में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉक्टर ने दिया प्रशिक्षण
आपको बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज से आए चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने आपातकालीन की स्थिति में घायल व्यक्ति को कैसे प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। मॉक ड्रिल के दौरान एक कैडेट्स को डमी मरीज बनाया गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार ने डमी मरीज का इलाज किया।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि आपातकालीन प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव, ममता सिंह, संतोष शर्मा, लक्ष्मी गंगवार, मनीष कौर, विकास श्रीवास्तव, सायना व अक्षिता यादव समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।