Ghaziabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद गाजियाबाद से है जहां मोस्ट वांटेड को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके ही साथियों व परिजनों ने हमला कर दिया। फायरिंग में एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर मोस्ट वांटेड फरार हो गया।

हाइलाइट्स-
-मोस्ट वांटेड को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर उसके साथियों ने किया हमला
-फायरिंग के दौरान सिपाही के सर में लगी गोली, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
-गोलीबारी के बीच मौके का फायदा उठाकर मोस्ट वांटेड हुआ फरार
-फरार मोस्ट वांटेड को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार
-जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल का है मामला

क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर रात जनपद गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस 3 की पुलिस टीम व जनपद गाजियाबाद की मसूरी थाना की पुलिस टीम ने गाजियाबाद मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल में मोस्ट वांटेड अपराधी कदिर को पकड़ने के लिए गई। पुलिस की टीम ने जैसे ही मोस्ट वांटेड कादरी को पकड़ा। तभी उसके साथियों व परिजनों ने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी व फायरिंग कर दी। मौके का फायदा उठाकर मोस्ट वांटेड फरार हो गया। वहीं दोनो ओर से हुई फायंरिग में सिपाही सौरभ देशवाल के सर में गोली लग गई। घायल सिपाही को पुलिसकर्मी गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल लेखक पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने किया मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार
आपको बता दे की सिपाही सौरभ देशवाल की मौत की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के 200 से ज्यादा सिपाही मोस्ट वांटेड की गिरफ्तारी के लिए रात भर उसकी तलाश करती रही। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मोस्ट वांटेड अपराधी कादिर को गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त ने अपने वेतन से दिए एक लाख
आपको बता दे कि रविवार की देर रात अपने कर्तव्य को निर्वाह करते हुए आरक्षी सौरभ देशवाल की सर में गोली लगने से मौत हो गई। आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अपने वेतन से आरक्षित सौरभ देशवाल के परिजनों को एक लाख देने की घोषणा की। वहीं अन्य पुलिस कर्मियों की ओर से शाहिद सौरभ देशवाल के परिजनों को 75 लाख 16 हजार रुपए देने की घोषणा की।

