Breaking
16 Jan 2026, Fri

Haryana (panchkula):- एक ही परिवार के साथ लोगों ने की आत्महत्या, वजह जान कर रह जाओगे हैरान

Panchkula (समाचार टाउन डेस्क)
खबर हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले से है जहां आर्थिक तंगी व कर्ज के तले दबे एक ही परिवार के सात लोगों ने कार में जहर खा कर आत्महत्या कर ली। आपको बता दे कि मरने वालों में पति-पत्नी, दो जुड़वा बेटियां व एक बेटा समेत बुजुर्ग मां बाप शामिल है। पुलिस ने कार के अंदर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें आर्थिक तंगी का हवाला दिया गया है।

हाइलाइट्स-
-एक ही परिवार के साथ सदस्यों ने कार में की आत्महत्या
-आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान होकर परिवार ने उठाया कदम
-पुलिस ने कार के अंदर से एक सुसाइड नोट किया बरामद
-हरियाणा की पंचकूला जिले के सेक्टर 27
का है मामला

क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पंचकूला के  सेक्टर 27 के मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी हुंडई की ऑरा कार में एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खा लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार 6 लोगों को सेक्टर 27 एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि एक को सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। एक ही साथ सात लोगों की आत्महत्या की सूचना जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सात लोगों की आत्महत्या की सूचना पर डीसीपी पंचकूला हिमाद्री, डीसीपी अमित दहिया, एसीपी अरविंद कंबोज कौशिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के लिए फोरेंसिक टीम, थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच को मौके पर बुलाया। इधर पुलिस ने सातों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। आपको बता दे कि पुलिस को कार से एक साइड नोट भी मिला है जिसमें बैंक करप्ट होने हवाला दिया गया है। पुलिस को गाड़ी के अंदर से कपड़े, बर्तन, खाने पीने का सामान व मोबाइल फोन मिला है। वहीं पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है। सभी मृतक कार सवार सेक्टर 26 में हो रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनकर वापस लौट रहे थे।

मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल, पत्नी दो जुड़वा बेटियां व बेटा समेत मां बाप शामिल हैं। बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के करीब है। परिवार मूल रुप से हिसार के बरवाला रहने वाला था। पिछले पांच सालों से देहरादून रह रहा था। मृतक परिवार देहरादून से पंचकूला धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए आया था। कथा सुनने के बाद लौटते वक्त सभी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

कर्ज के तले दवा परिवार
आपको बता दे की मृतक प्रवीण मित्तल ने बैंक से करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। बैंक करप्ट होने के कारण होने के कारण उसकी हिमाचल की स्क्रैप फैक्ट्री बैंक ने सीज कर दी थी। जिसके बाद वह देहरादून में एक ट्रैवल एजेंसी चलता था ट्रैवल एजेंसी में घाटा होने पर वह कर्ज में डूब गया और बैंक करप्ट हो गया। मृतक प्रवी के ऊपर 15-20 करोड़ रुपय का कर्ज था। जिसके चलते परिवार ने आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!