Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत
–मायके पक्ष ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मऊदरवाजा के गढ़ी मुकीम खां भीकमपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गढ़ी मुकीम खां भीकमपुर निवासी शशी की 28 वर्षीय पत्नी हिना सोमवार की देर शाम घर के निचले हिस्से में जमीन पर अचेत अवस्था में मिली। हिना को अचेत अवस्था में देख परिजन घबरा गए और उसे आनन- फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान हिना की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दे कि परिजनों के द्वारा हिना की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई। हिना के पति शशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जयपुर में रहकर छपाई का काम करता है। पिछले 6 महीने से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। बीते बुधवार को वह अपनी पत्नी को लेकर घर आया था। अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
आपको बता दे कि ससुराल पक्ष के द्वारा हिना की मौत की सूचना मऊदरवाजा क्षेत्र के खिनमिनी निवासी पिता शकील व मां रहीशा बेगम को दी। बेटी का शव देखकर मां-बाप पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।