Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो कावड़ियों की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।

हाइलाइट्स–
–अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत
–एक कावड़िया की बाइक डिवाइडर से टकराई
–दूसरे कांवड़ियों को तेज रफ्तार बस ने कुचला
–पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे

पहला हादसा
जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव अहिमलापुर निवासी अजीत पाल सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर मोटरसाइकिल से अपने दो साथियों के साथ कांवड़ लेकर पुठरी मंदिर जा रहे थे। तभी अचानक उनकी मोटरसाइकिल इटावा बरेली हाईवे पर स्थित एक मौटर साइकिल शोरूम के सामने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अजीत व उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तीनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर डॉक्टर ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल उसके दो साथियों का इलाज अस्पताल में जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अजीत की शादी तीन माह पहले हुई थी।

दूसरा हादसा
पड़ोसी जनपद कन्नौज के सकरावा लोहड़ी पुलिया निवासी रामावतार दुबे का 30 वर्षीय पुत्र दीपक अपने चचेरे भाई हरि गोविंद व अपने 19 साथियों के साथ पांचाल घाट से डाक कावड़ लेकर जा रहे थे। तभी अचानक सामने आ रही तेज रफ्तार बस ने दीपक को कुचल दिया। उसके साथियों ने गंभीर रुप से घायल दीपक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खांसी की सूचना पर मृतक की पत्नी रीना देवी मां रामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के एक चार वर्षीय पुत्र अभी व एक 5 वर्ष का एक और पुत्र है।


