संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को पड़ोस का युवक बहला फुसलाकर ले गया। साथ ही युवती घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी ले गई। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 4 दिसंबर की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उनकी 20 वर्षीय बहन शशि को पड़ोस का बृजेश कश्यप बहला फुसलाकर कहीं ले गया। आरोप है कि युवती जाते समय घर से सोने की बेसर, एक जोड़ी सोने के कुण्डल, एक जोड़ी चांदी की तोड़िया और बक्से में रखे 35 हजार रुपये भी साथ ले गई। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इनसेट
छात्रा को बहला ले गया युवक, मुकदमा दर्ज
कंपिल/फर्रुखाबाद:थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे उनकी 16 वर्षीय पुत्री को कोई बहला-फुसलाकर ले गया। तलाश करने पर पता चला किरामलखन निवासी हरीसिंह, थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी उनकी पुत्री को ले गया है। बताया गया कि उसकी पुत्री इंटर कॉलेज में अध्ययनरत है। पुलिस किशोरी की तलाश जारी है।
