संवाददाता समाचार टाउन
:-घसिया चिलौली गांव की है घटना, बहु और पड़ोसी युवक पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस के समझाने कर माने परिजन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:घसिया चिलौली गांव में श्रमिक ठेकेदार के 22 वर्षीय पुत्र की मौत में पोस्टमार्टम के बाद 22 घंटे शव गांव रखा रहा। परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने मृतक की पत्नी और एक पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद 22 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका।

दस दिसंबर को नगर से सटे घसिया चिलौली गांव निवासी सतीश चंद्र के 22 वर्षीय पुत्र शिवमंगल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी के अनुसार, वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे खाना बना रही थी, तभी कमरे में शिवमंगल ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी। सूचना मिलते ही तंबाकू गोदाम में काम कर रहे मृतक के पिता सतीश और चचेरे भाई सुबीन मौके पर पहुंचे और घटना को संदिग्ध बताते हुए सवाल उठाए थे। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई थी, जिसके बाद फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

पिता सतीश ने बताया कि शिवमंगल का विवाह पिछले वर्ष ही हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम करीब पांच बजे शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को गांव के पास ग्राउंड में टेंट लगाकर रख लिया और बेटे की मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पिता सतीश चंद्र ने कोतवाली में तहरीर दी कि 10 दिसंबर की सुबह वह नौ बजे रोज की तरह गोदाम गया था। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि शिवमंगल की मौत हो गई। घर पहुंचने पर शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि मृतक की पत्नी और पड़ोसी युवक मौजूद थे। जैसे ही ग्रामीण पहुंचे, पड़ोसी युवक घर से भाग निकला। पिता ने दोनों पर हत्या का आरोप लगाया है। इधर शुक्रवार सुबह भी परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया।
सूचना पर इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी, कस्बा चौकी प्रभारी सोमवीर सिंह फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की, लेकिन वे नहीं माने। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवम यादव ने भी समझाया। कई घंटे की मशक्कत और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन राज़ी हुए। करीब 22 घंटे बाद ढाई घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
इनसेट
तख्त के नीचे मिले बालों पर जांच की मांग, तीन को लिया निगरानी में
शिवमंगल की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। उसकी बहनें हिमांशी और दिव्या का रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों बहनों सहित महिला परिजन बार-बार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस कमरे में तख्त पर शिवमंगल का शव मिला, उसी तख्त के नीचे मृतक के सिर के बाल भी पड़े थे। उन्होंने मांग की है कि इन बालों को भी फॉरेंसिक जांच में शामिल किया जाए। पुलिस ने मृतक की मां, पत्नी और पड़ोसी युवक को निगरानी में लिया है। इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच गंभीरता से आगे बढ़ाई जा रही है।

