Agra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद आगरा से है जहां तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। आपको बता दे कि इस दौरान पिकअप ने डिवाइडर पर बैठे तीन बुजुर्गों को कुचल दिया। हादसे में तीनों बुजुर्गों व पिकअप चालक की मौत हो गई।हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
-तेज रफ्तार पिकअप ने डिवाइडर पर बैठे तीन बुजुर्गों को रौंदा
-हादसे में तीन बुजुर्गों समेत पिकअप ड्राइवर की मौत
-सुबह टहलने के बाद डिवाइडर पर बैठे थे तीनों बुजुर्ग
-ट्रांस थाना क्षेत्र के शाहदरा फ्लाईओवर का है मामलाक्या है पूरा मामला
बुधवार की सुबह जनपद आगरा के ट्रांस थाना क्षेत्र स्थित शाहदरा फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। आपको बता दे कि सुबह टहलने निकले तीन बुजुर्ग टहलने के बाद डिवाइडर पर बैठे हुए थे। तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों बुजुर्गों को रौंदा दिया। तीनों बुजुर्गों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक व हेल्पर पिकअप में फंस गए। हादसे को देख आसपास राहगीरों व लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पिकअप चालक ओर हेल्पर को बाहर निकाला और क्रेन की मदद से पिकअप को रोड़ के किनारे खड़ा कराया। हादसे में पिकअप चालक की भी मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हेल्पर को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि हादसे की सूचना पर एसीपी हेमंत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में शाहदरा निवासी 65 वर्षीय राजेश, 60 वर्षीय रामेश्वर, 63 वर्षीय हरीश बाबू व पिकअप चालक कृष्ण की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल गाड़ी हेल्पर का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं उन्होंने बताया कि पिकअप लखनऊ मंडी से आम को लादकर आगरा लेकर जा रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।