Agra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद आगरा से है जहां जुमे की नमाज से पहले जानवर का कटा हुआ सर मस्जिद में मिलने से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
हाइलाइट्स-
-जुमे की नमाज से पहले मस्जिद में मिला जानवर का कटा सर
-मस्जिद में जानवर का कटा सर मिलने से लोगों में आक्रोश
-पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
-जनपद आगरा की शाही जामा मस्जिद का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद आगरा की शाही जामा मस्जिद में जुमे के दिन सुबह फजर की नमाज पढ़ने गए मुस्लिम समुदाय के लोगों को मस्जिद के अंदर एक जानवर का कटा हुआ सर पड़ा देख तो मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। आपको बता दे कि उक्त पशु को मुस्लिम समाज में देखना भी अशुभ माना जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर डीसीपी सोनम कुमार समेत कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं को बुलाया और लोगों को समझने को कहा काफी देर के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मस्जिद व मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को तलाश। तो सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दिखाई दिया जिसका चेहरा ढका हुआ था। हाथ में कटा हुआ सर लेकर मस्जिद की ओर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस में आऱोपी को स्थानीय लोगों व एलआईयू की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नसरुद्दीन मंटोला का रहने वाला बताया। वहीं सूत्रों की माने तो नसरुद्दीन मानसिक रूप से विक्षिप्त है।