Agra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद आगरा से है जहां दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। वहीं हादसे की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि पांच में चार मृतक एक ही परिवार के थे।
हाइलाइट्स-
-दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत
-हादसे में पांच की मौत, एक की हालत गंभीर
-पांच मृतको में से चार एक ही परिवार के
-पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-आगरा के कागारौला थाना क्षेत्र का है मामला
बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत
शनिवार की देर रात आगरा के अकोला-कागारौला मार्ग पर बुलेट व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख आसपास लोगों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने युवको को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वही आपको बता दे कि हादसे के वक्त एक बाइक पर चार युवक सवार थे। सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर दूसरी शादी में समरोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में हादसा हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि हादसे के वक्त कस्बा सैंया निवासी सोनू, वकील, रामस्वरूप और भगवान दास गढ़मुक्ख में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहीं से चारो एक ही बाइक से दूसरी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे में चारों की मौत हो गई। जबकि बुलेट पर बैठे किरावली निवासी करण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका मित्र कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गया।