Agra (समाचार टाउन डेस्क)–
ख़बर जनपद आगरा से है जहां तेज रफ्तार ट्रक व मैक्स की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स–
–तेज रफ्तार ट्रक व मैक्स की आमने सामने भिड़ंत
–भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन घायल
–पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
–आगरा-अलीगढ़ हाइवे पीली पोखर का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे आगरा-अलीगढ़ हाइवे पीली पोखर के पास ओवर टेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार तेज रफ्तार ट्रक व मैक्स की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे को देख आस पास ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो। हादसे की वजह से हाइवे पर जाम लग गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और कड़ी मशक्कत के बाद मैक्स सवार सभी को बाहर निकाला। आपको बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि मैक्स के आगे बैठे बुरी तरह से फस गए। पुलिस मैक्स सवार सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन गंभीर रूप घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 7 बजे आगरा अलीगढ़ के हाइवे पर पीली पोखर के पास तेज रफ्तार ट्रक व मैक्स की आमने सामने भिड़ंत हो गई थी हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।