Breaking
24 Apr 2025, Thu

Agra: मरम्मत करते समय अचानक भरभराकर गिरी दुकानें, दो की मौत

Agra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद आगरा से है जहां मरम्मत करते समय अचानक चार दुकान गिर पड़ी। दुकानों के मालवें के नीचे 11 लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। जिसके बाद पुलिस ने मलवे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हाइलाइट्स-
-मरम्मत करते समय अचानक भरभराकर गिरी चार दुकानें
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया जारी
-दुकानों के मलवे के नीचे दबे 11 लोग, 2 की मौत
-जगदीशपुर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद आगरा के जगदीशपुर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी इलाके में चार दुकानों पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। तभी अचानक चारों दुकाने भरभराकर गिर गई। आपको बता दे कि दुकान के मलवे के नीचे 11 लोग दब गए। हादसे को देख आसपास राहगीरों व मोहल्लेवासियों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को मलवे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मंत्री एसपी सिंह बघेल और भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मौके पर पहुंचे और घायलों के हाल-चाल जाने। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन करते समय एक इंस्पेक्टर के पैर पर गटर गिर गया जिससे उसका पैर टूट गया।

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदीशपुर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित सेक्टर 4 में एक पुरानी बिल्डिंग में शराब का ठेका था। 1 अप्रैल से शराब का ठेका बंद हो जाने के कारण बिल्डिंग का मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान लगभग साढे चार बजे मजदूर बिल्डिंग की मरम्मत कर रहे थे। तभी अचानक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन करते समय एक इंस्पेक्टर का पैर भी टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!