Agra (समाचार टाउन डेस्क)–
ख़बर जनपद आगरा से है जहां महाकुंभ से स्नान करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 20 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल।
हाइलाइट्स–
–खड़े ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस
–महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे श्रद्धालु
–हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 श्रद्धालु घायल
–महाकुंभ से श्रद्धालुओं को जयपुर लेके जा रही बस
–फतेहबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे का है मामला
खाली ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस
जनपद आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बस की एक साइड के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और कड़ी मशक्कत के बाद सभी श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि 20 घायल श्रद्धालुओं का इलाज अस्पताल में जारी है। आपको बता दे कि बस प्रयागराज से श्रद्धालुओं को महाकुंभ में स्नान कर कर जयपुर जा रही थी। बस में 30 श्रद्धालु सवार थे।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिनकी पहचान आगरा के लोहा मंडी के किशोर पुलिया निवासी दीपक वर्मा, राजस्थान के जोधपुर के महावीर नगर निवासी गोविंद लाल, जोधपुर के गजानंद कॉलोनी निवासी रमेश सिंह व मिर्जापुर के चुनार निवासी बबलू के रूप में हुई। इधर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।