Agra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को दो युवाओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गए। ट्रक चालान ने ट्रक को रोकने की बजाय ट्रक को 500 मीटर तक चलता रहा। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हाइलाइट्स-
-ट्रक ने मारी दो बाइक सवारों को टक्कर
-ट्रक के अगले हिस्से में फंसे बाइक सवार
-500 मीटर तक घसीटा रहा ट्रक चालक
-आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद आगरा के छता इलाके स्थित दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक ट्रक चालक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार ट्रक के अगले हिस्से में फस गए। ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय ट्रक में फंसे युवकों को 500 मीटर तक घसीटा रहा। ट्रक के अगले हिस्से में फंसे युवक बचाओ बचाओ चिल्लाते रहे। वही ट्रक ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाता रहा। इस हादसे से जुड़ा एक 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसे ही ट्रक चालक ने ट्रक को रोका तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने दी जानकारी
छता पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थित है। दोनों युवक आगरा के रहने वाले हैं। घटना के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है वही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।