Breaking
1 Jul 2025, Tue

Aligarh: गैंगस्टर को पेशी पर ले जाते समय पुलिस वाहन हुआ हादसे का शिकार, चार पुलिसकर्मी समेत गैंगस्टर की मौत

Alighar (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद अलीगढ़ से है जहां गैंगस्टर को एक पर ले जाते समय पुलिस वाहन हादसे का शिकार हो गया। आपको बता दे कि हादसे में चार पुलिसकर्मी समेत गैंगस्टर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स
गैंगस्टर को पेशी पर ले जाते समय हुआ हादसा
-हाइवे पर खड़े कंटेनर से टकराया पुलिस वाहन
हादसे में चार पुलिसकर्मी समेत गैंगस्टर की मौत
घायल एक पुलिसकर्मी का इलाज अस्पताल में जारी
पुलिस ने जांच पड़ताल का शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनपद अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र स्थित हाईवे का है मामला

क्या है पूरा मामला
गुरुवार की सुबह जनपद अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर पुलिस का वाहन हाईवे पर खड़े कंटेनर से जा टकराया। हादसे को देख राहगीरो व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे पुलिसकर्मी व एक गैंगस्टर को बाहर निकाल। आपको बता दे कि हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही चार पुलिसकर्मी समेत कैदी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे उच्च चिकित्सा के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है। इधर पुलिस ने पुलिस की पुलिस वाहन को क्रेन की मदद से साइड में कराया और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस ने मृतक चारों पुलिसकर्मी व कैदी के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक पुलिसकर्मियों व गैंगस्टर की हुई पहचान
आपको बता दे कि भीषण सड़क हादसे में मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान दरोगा राम सजीवन, कांस्टेबल बालवीर, चंद्रपाल व रघुवीर के रूप में हुई। वहीं गैंगस्टर की पहचान गुलशनवर जोकि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वहीं गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल शेरपाल सिंह का इलाज अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि क्षेत्राधिकार संजीव तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद पुलिस की वैन कैदी को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रही थी। लोधा थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर पुलिस वाहन की टक्कर हाईवे पर खड़ी एक कंटेनर से हो गई। जिसमें चार पुलिसकर्मियों समेत एक गैंगस्टर की मौत हो गई। सभी के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनका कहना है कि हादसा ड्राइवर के नींद में होने से हुआ या ओवर स्पीड या रोड खराब होने की वजह से हुआ इन सभी बिंदुओं पर पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!