Breaking
1 Jul 2025, Tue

Aligarh: अंबेडकर मूर्ति हटाने को लेकर जमकर हुआ बवाल, उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की बाइके

Aligarh (समाचार टाउन डेस्क)

खबर जनपद अलीगढ़ से है जहां अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की चार बाइके फूंक दी। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

हाइलाइट्स
अंबेडकर मूर्ति को हटाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच हुई झाड़प
स्थानीय लोगों ने की पुलिस पर पत्थर बाजी
लोगों ने फूंकी पुलिस की चार मोटरसाइकिल
हिंसा के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात
अलीगढ़ के भीमपुर इब्राहिमपुर का है मामला

स्थानीय लोगों ने की पुलिस पर पत्थरबाजी
अलीगढ़ के भीमपुर इब्राहिमपुर इलाके में मंगलवार की देर शाम जाटव समाज के लोगों ने अंबेडकर साहब की मूर्ति हटाने को लेकर पुलिस पर पत्थर बाजी कर दी और पुलिस की चार बाइके फूंक दी। हिंसा को देख गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी गांव में मौजूद हैं। पुलिस ने वर्तमान प्रधान निर्देश लोदी व पूर्व प्रधान छत्रपाल को हिरासत में ले लिया। जिसके चलते गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। वहीं बीच-बीच में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की जिस पर पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी धागे। इसके बाद पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान भी चलाया। लेकिन अधिकांश लोग घरों को बंद करके भाग गए।

क्या है पूरा मामला
आपको बता दे की गांव में ग्राम समाज की जमीन पर जाटव समाज ने 25 जनवरी को डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई थी। इसी जमीन पर बघेल समाज के लोग मंदिर बनवाने की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पिछले तीन दिनों से तनाव की स्थिति थी। आपस में बातचीत भी हुई लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!