Badaun (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद बदायूं से है जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत
–हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल
–पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे
–बिसौली क्षेत्र के आसफपुर रोड का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर रोड स्थित गहोरा गांव के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आपको बता दे कि हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल पांच बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने तीन बाइक सवारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रुप से घायल दो बाइक सवारों का अस्पताल में इलाज जारी है।
परिजनों दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा मुडिया धुरेकी निवासी अनिल अपने 9 वर्षीय पुत्र आनंद व अपने साथी मुकेश के साथ मोटक साइकिल से जा रहे थे। तभी अचानक मौजमपुर मोड पर विपरीत दिशा से आ रहे गांव रतनपुर कोठी निवासी नितिन व राजकुमार की मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में अनिल, मुकेश व राजकुमार की मौत हो गई। जबकि अनिल के नौ वर्षीय पुत्र आनंद व नितिन की हालत गंभीर बनी हुई है।