Bahraich (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद बहराइच से है जहां डबल डेकर बस व टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में टेंपो सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि टेंपो सवार सभी शादी के बाद होने वाले दावते वलीमा की दावत में शामिल होने जा रहे थे।
हाइलाइट्स-
-डबल डेकर बस व टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत
-एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, 11 गंभीर घायल
-दावते वलीमा में शामिल होने जा रहे थे सभी टेंपो सवार
-गोंडा बहराइच रोड चिलवरिया खुटेहना मार्ग का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की दोपहर जनपद बहराइच के गोंडा बहराइच रोड के चिलवरिया खुटेहना के बीच कटेल मिल के पास सवारी से भरा टेंपो ओवरटेक करते समय सामने से आ रही डबल डबल डेकर बस से जा टकराया। आपको बता दे कि हादसा इतना भयानक था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। रोड के चारों तरफ लोगों की लाशे पड़ी थी वहीं गंभीर रूप से घायल लोग मदद के लिए की पुकार रहे थी। हादसे को देख आसपास रहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को घायलों को मेड्कल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि घटनास्थल पर पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी राम नारायण सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर गंभीर रूप से घायल लोगों का हाल-चाल जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हादसे के वक्त टेंपो में 16 से अधिक लोग सवार थे।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में टेंपो चालक हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बेहडा के हिरई गांव निवासी अमजद, 4 वर्षीय फहद, 12 वर्षीय अलीम, 40 वर्षीय मुन्नी व 65 वर्षीय मरियम की हादसे में मौत हो गई। जबकि अन्य 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोग ऑटो बुक करके प्रयागपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में एक रिश्तेदार के घर दावते वलीमा की दावत में शामिल होने जा रहे थे।