Bahraich (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद बहराइच से है जहां बहराइच-लखनऊ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। आपको बता दे कि सभी कार सवार लखनऊ दवाई लेने जा रहे थे।
हाइलाइट्स-
-सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत
-मृतक लखनऊ दवाई लेने के लिए जा रहे थे
-मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया
-बहराइच लखनऊ हाईवे का है मामला
हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
बहराइच लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबे के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास एक ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से सभी को बाहर निकाल जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। इधर पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। आपको बता दे की कार सवार सभी दवाई लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे की मृतको की पहचान मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी सेवा के जवान 28 वर्षीय अबरार, उसके पिता 65 वर्षीय गुलाम हजरत, 55 वर्षीय मां फातिमा व 18 दिन की बेटी हानिया व ड्राइवर चांद के रूप में हुई। वही आपको बता दे की हादसे में घायल अबरार की 25 वर्षीय पत्नी रुकैया का अस्पताल में इलाज जारी है।