Bareilly (समाचार टाउम डेस्क):
खबर बरेली से है जहां एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां नवविवाहिता की गीजर फटने से मौत हो गई। पांच दिन पहले शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-गीजर फटने से हुई नवविवाहिता की मौत
-पांच दिन पहले शादी होकर ससुराल आई थी
-गीजर फटने की सूचना पर मचा हड़कंप
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद बरेली के भोजीपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी गांव निवासी दीपक यादव की शादी 22 नवंबर को जनपद बुलंदशहर के गांव काले का नगला निवासी सूरजपाल की पुत्री दामिनी के साथ हुई थी। विवाह के बाद नवविवाहिता सुसराल पीपलसाना चौधरी आई थी। जहां बुधवार की सुबह दामिनी नहाने के लिए बाथरुम में गई। जब काफी समय तक वह लौट कर नहीं आई तो पति दीपक ने आवाज दी। जबाब न आने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई। परिजनों ने बाथरुम का दरवाजा तोड़ तो देखा कि नवविवाहिता मृत अवस्था में पड़ी थी। मौत की सूचना पर परजिनों में कोहराम मच गया। ससुराल पक्ष ने मौत की सूचना मायके पक्ष को दी। बेटी की ससुराल पहुंचे मायके पक्ष का बेटी का शव देखकर रो रो-कर बुरा हाल है।
पुलिस ने दी जानकारी
भोजीपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनो के अनुसार बाथरुम की गीजर फटने के कारण नवविवाहिता की मौत हुई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।