Delhi (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजधानी दिल्ली से है जहां सिख दंगों के दोषी व कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। आपको बता दे की 41 साल के बाद कोर्ट ने पूर्व सांसद को दोषी करार दिया है।
हाइलाइट्स–
–सिख दंगों के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
-41 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
–पूर्व सांसद सज्जन सिंह को किया दोषी करार
-18 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा
41 साल बाद कोर्ट का आया फैसला
सन 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली व आसपास क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे। दंगों के दौरान भारी संख्या में लोग मारे गए थे। आपको बता दे कि 1 नवंबर 1984 को दिल्ली की सरस्वती विहार कॉलोनी में जसवंत सिंह और तरुण दीप सिंह की हत्या की गई थी। इसी मामले को लेकर शुरुआती दिनों में सज्जन कुमार के खिलाफ पंजाबी बाग पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था। बाद में एसआईटी को सौंप दिया गया था।
पूर्व संसद पर दर्ज है तीन केस
आपको बता दे की पूर्व सांसद सज्जन सिंह के ऊपर तीन के दर्ज हैं जिसमें वह एक केस में बरी हो चुके हैं। वही सरस्वती विहार कॉलोनी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें दोषी कर दिया है। वही 18 फरवरी को इस मामले में सजा सुनाई जाएगी। वही आपको बता दे की पूर्व सांसद पिछले 6 सालों से जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्हें आज जेल से सीधे कोर्ट लाया गया था।