संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:दिल्ली में सांसद मुकेश राजपूत से मिले जहां व्यापारी नेताओं ने जिले की समस्याओं के साथ-साथ कायमगंज रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव और प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि स्टेशन रोड पर आए दिन घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में स्वीकृत ओवरब्रिज का निर्माण अभी तक शुरू न होने पर इसे जल्द पूरा कराने की मांग की गई। साथ ही स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर रात्रि में प्लेटफॉर्म को रोशन करने का भी अनुरोध किया गया। ज्ञापन में लंबी दूरी की गाड़ी संख्या 13168/13169 आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस, सहित कम से कम चार ट्रेनों का कायमगंज में ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई। व्यापार मंडल के नेताओं ने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत ने इस संबंध में पत्र केंद्रीय रेल मंत्री को भेज दिया है। पूर्व में 19715/ लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस के ठहराव से राजस्व में भारी वृद्धि हुई थी। मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि कायमगंज क्षेत्र तंबाकू, आलू, मक्का आदि की बड़ी पैदावार का केंद्र है, ऐसे में ट्रेनों के ठहराव से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और राजस्व में इजाफा होगा।
गाड़ी संख्या 15083/15084 टाटा-छपरा एक्सप्रेस तथा 15003/15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस को कासगंज तक बढ़ाने, एक नई लखनऊ–दिल्ली वाया कायमगंज-कासगंज ट्रेन चलाने, तथा 04117/04118 प्रयागराज–लालकुआं स्पेशल को प्रतिदिन चलाने की भी मांग की गई।
व्यापार मंडल पदाधिकारियो ने कहा कि प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ने से यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने उतरने में सुविधा होगी। इस दौरान व्यापारियों ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा। ज्ञापन में व्यापारी आदेश अग्निहोत्री, शंभू शरण अग्रवाल, वीरेंद्र राठौर, नितिन रस्तोगी, भाई मियां, अखिलेश शर्मा, नीरज राठौर, मोहम्मद शफीक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

