Breaking
12 Dec 2025, Fri

डीएम ने किया लाइंस क्लब के नेतृत्व का शुभारंभ, 410 मरीज का हुआ प्रशिक्षण 300 ऑपरेशन के लिए चयनित।

संवाददाता समाचार टाउन

लायंस क्लब के 48 वें नेत्र शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने किया। जौरा रोड पर स्थित लायंस विद्या निकेतन में निशुल्क नेत्र परीक्षण और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 410 नेत्र रोगियों का सीतापुर आंख अस्पताल के चिकित्सक राहुल वर्मा और उनकी 12 सदस्यीय टीम ने मरीजों का परीक्षण किया।

जिनमें से 310 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ मिथलेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा पिछले 48 वर्षों से लगातार निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें फर्रुखाबाद जनपद के अलावा हरदोई बदायूं एटा मैनपुरी के नेत्र रोगी अपना ऑपरेशन कराने आते हैं।

उन्होंने बताया कि कायमगंज लायंस क्लब को नेत्र शिविर के लिए रिलायंस इंटरनेशनल द्वारा कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में चयनित रोगियों को कानपुर के सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में ले जाकर उनके ऑपरेशन कराए जाएंगे। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि यह पूरी तरह निशुल्क है जिसमें मरीज और तीमारदारों को रहने खाने पी रहे और इलाज की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि वास्तविकता में मेरी और कमजोर लोगों की मदद करना ही सच्ची समाज सेवा है।

इस दौरान संस्था के सदस्य अशोक अग्रवाल, शंभू शरण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बलवीर सिंह गंगवार, नीरज अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, दिनेश गंगवार, संजय गोयल, योगेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!