Etah, Aliganj:
खबर जनपद एटा से है जहां तेज रफ्तार मैक्श ने बाइक सवार पिता व पुत्र को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पिता व पुत्र जनपद फर्रुखाबाद स्थित नीम करोली धाम दर्शन करने जा रहे थे।
हाइलाइट्स
-सड़क हादसे में पिता व पुत्र की दर्दनाक मौत
-नीम करोरी धाम दर्शन करने जा रहे थे दोनों
-सराय अगहत के पास तेज रफ्तार मैक्स ने मारी टक्कर
-मेंडिकल कलेज ले जाते वक्त हुई मौत
-मौत की सूचना पर परिवार में मच कोहराम
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव कलिंजर के पास सराय अगहत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैक्स ने बाइक सवार रामनिवास व रिडायर्ड फौजी पुत्र संतोष को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें पिता व पुत्र दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास राहगीरों की भीड एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लेकर आई। जहां दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद पिता व पुत्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त दोनों की मौत हो गई। आपको बता दे कि हादसे में रिटार्यड फौजी का हात कट गया जबकि फौजी के पिता सिर कुचल गया।
परिवार में छाया मातम
पति व पुत्र की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। दीपावली के अवसर पर घर में खुशियां के बजाए मातम छा गया।
मौक पर पहुंची पुलिस
क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी लेकर आई थी। जहां उच्च चिकित्सा के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। मृतको के परिजनों को सूचना दे दी गई है।