Etawah (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद इटावा से है जहां बच्चों के मुंडन से पहले दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दंपति के आत्महत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
हाइलाइट्स-
-बच्चों के मुंडन से पहले नव दंपति ने की आत्महत्या
-बच्चे के मुडंन को लेकर दंपति में हुआ था विवाद
-पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे
-इटावा के बकेवर क्षेत्र के हाराजपुर गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद इटावा के बकेवर क्षेत्र के गांव हाराजपुर निवासी 24 वर्षीय विशाल बाथम की 23 वर्षीय पत्नी रोशनी ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही विशाल को पत्नी की मौत की सूचना मिली व मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस महिला के शव के पंचनामा की तैयारी कर रही थी। तभी विशाल बच्चों के लिए दूध लाने के बहाने दूसरे घर में पहुंचा और कुंड के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। आपको बता दे कि दंपति के बीच बच्चें के मुंडन को करने के लेकर विवाद हुआ था। दंपति की आत्महत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों की दी। जिस पर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंची औऱ वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।
पुलिस ने दी जानकारी
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दंपति के बीच विवाद हुआ था पहले पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।