Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां सीएमओ ने बिना किसी नोटिस के सीएचसी व पीएचसी में तैनात 75 गार्ड्स की सेवाएं समाप्त कर दी। आपको बता दे कि सीएचसी व पीएचसी में तैनात गार्ड पिछले 2 सालों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे थे। वहीं चुनाव के दौरान भी गार्ड़ो की ड्यूटी लगाई गई थी।
हाइलाइट्स-
-सीएचसी-पीएचसी में तैनात 75 गार्डो की सेवा समाप्त
-सीएमओ ने बिना नोटिस दिए की गार्डो की सेवा समाप्त
-पिछले दो सालों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे थे गार्ड
-आउटसोर्सिंग के जरिए हुई थी 75 गार्ड़ो की भर्ती
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने सीएचसी-पीएचसी में तैनात 75 गार्ड्स को बिना नोटिस व बिना कारण बताए उनकी सेवा समाप्त कर दी। आपको बता दे कि जिले की सीएचसी व पीएचसी में तैनात 75 गार्ड पिछले दो वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे थे। वहीं इलेक्शन के दौरान भी गार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं जिले में 75 गार्डो की आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती हुई थी। गार्डो ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।
भुखमरी की कगार पर गार्ड
आपको बता दे कि बिना नोटिस दिए निकल जाने के कारण सीएचसी-पीएचसी में तैनात 75 गार्ड भुखमरी की कगार पर आ गए है। उनका कहना है कि जहां एख तरफ सरकार युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी पर तरफ बिना किसी नोटिस व कारण बताओ के हमें निकाल दिया गया। ये वही गार्ड है जिनके हाथों में सीएचसी व पीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था थी। जब गार्ड सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें कार्यालय से भगा दिया गया।