Breaking
2 Jul 2025, Wed

Farrukhabad: जानवर चराने गए बालक की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जानवर चराने गए बालक के सिर पर डंपर का टायर चढ़ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स
जानवर चलाने गए बालक को डंपर ने कुचला
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गामा देवी मंदिर रेलवे लाइन पश्चिम का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूसा मंडी निवासी सरवन कुमार राजपूत उर्फ कल्लू जोकि डेरी संचालक है। सरवन का 13 वर्षीय पुत्र कौशल व करन जानवरों को चराने के लिए गमा देवी मंदिर रेलवे लाइन की तरफ गया। आपको बता दे कि रेलवे लाइन पश्चिम की तरफ रेलवे का कार्य चल रहा है। इसी दौरान किशोर किसी तरह से डंपर की चपेट में आ गया और डंपर का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया। यह देख डंपर चालक व जेसीबी चालक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
आपको बता दे कि कौशल की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां प्रीति भाई करन, राम जी, बहन पार्वती व उमा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डंपर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डंपर चालक व जेसीबी चालक मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!