Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे बाइक सवार पिता व पुत्री को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता व पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
हाइलाइट्स–
–बाइक सवार पिता पुत्री को मारी डंपर ने टक्कर हादसे में दोनों की मौत
–पूर्णागिरि से मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे बाइक सवार पिता पुत्री
–डंपर चालक डंपर छोड़ मौके से हुआ फरार, पुलिस ने डंपर को लिया कब्जे में
–राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा बरेली मार्ग स्थित जौनापुर गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सेंट्रल जेल चौराहा निवासी सर्राफा व्यापारी राजेश सोनी के पुत्र पारस सोनी की पुत्री दुर्गा का मुंडन संस्कार करने के लिए पूरा परिवार उत्तराखंड स्थित माता पूर्णागिरि देवी के मंदिर गया था। मुंडन संस्कार कराकर परिवार के सभी लोग तीन बाइक व एक कार से वापस घर आ रहे थे। तभी इसी दौरान राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर स्थित गांव जौनापुर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्री व भांजे को टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास रहगीरो व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शमशाबाद निवासी रामकुमार की 17 वर्षीय पुत्री अक्षर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं रामकुमार व उसके भांजे शिवम सोनी को गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा के लिए है हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों को फतेहगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान अक्षरा के पिता रामकुमार की भी मौत हो गई। वहीं भांजे शिवम सोनी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि डंपर चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। वहीं उन्होंने बताया कि डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। वही डंपर चालक की तलाश जारी है।