Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए किशोर की गंगा में डूब कर मौत हो गई। वही आपको बता दे कि गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को बरामद किया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स-
-गंगा में डूब कर किशोर की मौत, मचा कोहराम
-दोस्त के साथ गंगा नहाने गए था किशोर
-गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव किया बरामद
-कादरीगेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट का है मामला
गंगा में डूब कर किशोर की मौत
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद के लाकूला गिहार बस्ती निवासी सुभाष का 15 वर्षीय पुत्र कृष अपने दोस्तों अंकित, प्रेम और साजन के साथ थाना कादरी गेट स्थित पांचाल घाट पर गंगा नहाने गया था। चारों दोस्त एक साथ गंगा में नहा रहे थे। इसी दौरान कृष गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखे आंखों से ओझल हो गया। बच्चों के चीख पुकार करने पर लोग मदद के लिए आगे पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने कृष के डूबने की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को गंगा से बाहर निकाला।
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
आपको बता दे कि परिजन आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वैभव ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर मां मीना देवी बहन पलक व छोटे भाई कृष्णा का रो-रो कर बुरा हाल है।