Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा में उत्सव का माहौल है। वहीं आपको बता दे कि कायमगंज ब्लॉक सभागार में तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत की गई।
हाइलाइट्स-
-प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के 8 साल पूरे
-8 साल पूरे होने पर भाजपा में है उत्सव का माहौल
-भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज ब्लॉक का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज ब्लॉक में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 साल पूरे होने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल है। आपको बता दे कि इसी क्रम में कायमगंज ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अरुण दुबे, उपजिला अधिकारी रविंद्र सिंह, बीडीयो राजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सृजन कुमार व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे ने ब्लॉक सभागार में तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत की। आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। वही ब्लॉक प्रमुख व उपजिला अधिकारी ने बाल विकास परियोजना के अंतर्गत नन्हे मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
विभिन्न विभागों के लगे स्टाल
आपको बता दे कि इस दौरान वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग व पीएम सूर्य बिजली योजना समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगी दिखाई दिए। आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।